Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2025

पाकिस्तान: तहरीक-ए-लब्बैक का हिंसक प्रदर्शन, हालात बेहद तनावपूर्ण

अक्टूबर 10, नई दिल्ली:   पाकिस्तान के लाहौर समेत कई शहरों में हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। पाकिस्तान में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) द्वारा सेना और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज होने से तनाव भी बढ़ गया है।  लाहौर में पंजाब प्रशासन TLP कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि घटनास्थल से गोलीबारी, भारी फायरिंग में कई लोगों के घायल होने की खबर है।    प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई में एसिड का भी इस्तेमाल किया। वहीं, इस्लामाबाद और रावलपिंडी में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं, जो सरकार के लिए असंतोष और अशांति को काबू में करना चुनौतीपूर्ण बना रही है।  अधिकारियों का कहना है कि हालात गंभीर हैं और प्रशासन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है।  

देश में एक लाख नई मेडिकल सीटें जोड़ने की योजना: पीएम मोदी

 सितंबर 14, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को असम के दरांग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए घोषणा की कि सरकार अगले 4-5 साल में देशभर में एक लाख नई मेडिकल सीटें जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि इससे लाखों युवाओं को डॉक्टर बनने का अवसर मिलेगा। पीएम मोदी ने बताया कि पहले मेडिकल सीटों की कमी के कारण बड़ी संख्या में युवा डॉक्टर नहीं बन पाते थे। उन्होंने कहा कि बीते 11 वर्षों में देश में मेडिकल सीटों की संख्या दो गुना से ज्यादा हो गई है। उन्होंने कहा कि आज़ादी के 60-65 साल में जितने मेडिकल कॉलेज बने थे, उतने कॉलेज पिछले 11 वर्षों में बनाए गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि अब एम्स और मेडिकल कॉलेजों का नेटवर्क देश के कोने-कोने तक फैलाया जा चुका है, जिससे इलाज पहले की तुलना में आसान और सस्ता हुआ है। प्रधानमंत्री ने बताया कि 2014 से पहले असम में केवल 6 मेडिकल कॉलेज थे, जबकि अब उनकी संख्या बढ़कर 24 हो गई है। दरांग में भी एक नया मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब किसी क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज बनता है, तो न केवल इलाज की सुविधाएं बेहतर होती हैं बल्कि युवाओं को डॉक्टर बनन...

सीपी राधाकृष्णन होंगे भारत के 15वें उपराष्ट्रपति, 152 वोटों से जीते चुनाव

 नई दिल्ली: संसद के दोनों सदनों के सांसदों ने मतदान कर भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को चुना है। उन्होंने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार और पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों के अंतर से हराया। आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संसद भवन में मतदान हुआ, जिसके बाद मतों की गिनती की गई। कुल 781 सांसदों को मतदान का अधिकार था, जिसमें राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य, 12 मनोनीत सदस्य और लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य शामिल थे। सीपी राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले, जबकि बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। 15 मत रद्द कर दिए गए। मतदान प्रक्रिया बैलेट पेपर से हुई और इसे गुप्त रखा गया। मतदान सिंगल ट्रांसफरेबल वोट प्रणाली के तहत हुआ। राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी रिटर्निंग ऑफिसर थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले मतदान किया। इसके अलावा कांग्रेस के राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मल्लिकार्जुन खड़गे, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा समेत कई नेता मतदान में शामिल हुए।...

संत रामपाल जी महाराज को हाईकोर्ट से बड़ी राहत: उम्रकैद की सजा निलंबित, जमानत पर रिहाई का आदेश

नई दिल्ली, 06, सितंबर: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने 2014 हिसार सतलोक आश्रम प्रकरण में संत रामपाल जी महाराज को मिली उम्रकैद की सजा को निलंबित कर दिया है। अदालत ने माना कि घटना में हुई मौतों के कारण विवादित हैं और अपील पर अंतिम सुनवाई तक उन्हें जमानत पर रिहा किया जाए। FIR 429 और आरोप बरवाला घटना के बाद दर्ज FIR 429 में संत रामपाल जी महाराज पर हत्या, आपराधिक साजिश और अवैध कैद जैसी धाराएं लगाई गई थीं। 2018 में हिसार की विशेष अदालत ने इन्हीं धाराओं के तहत उम्रकैद और जुर्माने की सजा सुनाई थी। इस फैसले को चुनौती देते हुए मामला हाईकोर्ट में अपील के तौर पर लंबित है। कोर्ट का फैसला और टिप्पणियां हाईकोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष द्वारा पेश किए गए सबूतों में गहरे विरोधाभास हैं। मृतकों के परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों ने अदालत में कहा कि मौतें पुलिस की कार्रवाई, आंसू गैस और दम घुटने से हुईं। प्रशासन ने आश्रम की बिजली-पानी काट दिया था और एम्बुलेंस को अंदर जाने से रोका, जिससे हालात बिगड़े। अदालत ने माना कि यह सवाल बहस योग्य है कि मौतें हत्या थीं या पुलिस कार्रवाई की परिणति। इन परिस्थि...