अक्टूबर 10, नई दिल्ली: पाकिस्तान के लाहौर समेत कई शहरों में हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। पाकिस्तान में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) द्वारा सेना और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज होने से तनाव भी बढ़ गया है। लाहौर में पंजाब प्रशासन TLP कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि घटनास्थल से गोलीबारी, भारी फायरिंग में कई लोगों के घायल होने की खबर है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई में एसिड का भी इस्तेमाल किया। वहीं, इस्लामाबाद और रावलपिंडी में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं, जो सरकार के लिए असंतोष और अशांति को काबू में करना चुनौतीपूर्ण बना रही है। अधिकारियों का कहना है कि हालात गंभीर हैं और प्रशासन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है।
अगस्त 19, नई दिल्ली: संसद में अब संविधान की आठवीं अनुसूची में उल्लिखित सभी 22 भाषाओं में भाषांतरण (Interpretation) सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। पहले यह सुविधा हिंदी और अंग्रेज़ी के अलावा केवल 18 भाषाओं तक सीमित थी। लोकसभा अध्यक्ष ने सदन में इस महत्वपूर्ण पहल की जानकारी देते हुए बताया कि अब कश्मीरी, कोकणी और संथाली भाषाओं को भी इस व्यवस्था में शामिल कर लिया गया है। इससे पहले असमिया, बंगाली, बोडो, डोगरी, गुजराती, कन्नड़, मैथिली, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, सिंधी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषाओं में ही अनुवाद सुविधा मिलती थी। इस विस्तार के साथ अब संसद सदस्यों को अपनी मातृभाषा में बोलने और समझने की पूरी सुविधा मिलेगी। लोकसभा सचिवालय ने भी सभी माननीय सदस्यों से अपील की है कि वे इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ।