जबलपुर (मध्य प्रदेश), 06 जनवरी: यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे के सुरक्षित निष्पादन को लेकर उठे विवादों पर मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर फैली भ्रांतियां विवाद का मुख्य कारण हैं। इन भ्रांतियों को दूर करने के लिए सरकार ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से अतिरिक्त समय मांगा है।
महाधिवक्ता ने कहा कि सरकार इस अवधि में जनता के बीच जाकर गलतफहमियां दूर करने का प्रयास करेगी, ताकि हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि सुरक्षित निष्पादन प्रक्रिया पर अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो वह सरकार के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज कराए। सरकार इन आपत्तियों पर उचित निर्णय लेगी।
हाईकोर्ट ने इस मामले में फेक न्यूज़ फैलाने पर सख्त चेतावनी भी दी है। महाधिवक्ता ने कहा कि सरकार जनता के हित और पर्यावरण की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी कदम उठाएगी।
Comments
Post a Comment